भाडावास के उभरते खिलाडियों ने बधाई तिरंगे की शान, झटके 3 गोल्ड ओर 2 सिल्वर मैडल !

रेवाड़ी : इंडो नेपाल इंटरनेशन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाडावास के उभरते खिलाडियों ने तिरंगे झंडे को लहराते हुए 3 गोल्ड ओर 2 सिल्वर पदक हासिल किए | रेवाड़ी किकबॉक्सिंग संघ के महा सचिव संदीप यादव भाडावास ने बताया यूथ स्पोर्ट्स एंड एक्टिविटीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नेपाल देश में 26 मार्च से 30 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें इंडिया से हरियाणा के रेवाड़ी जिले गांव भाडावास के 5 खिलाडियों ने अलग अलग किलो भार वर्ग मे हिस्सा लिया
जिसमे मयंक अजमेरिया S/ चंदर शेखर ने +55kg जूनियर, पारस अजमेरियां S/ Sanjay Kumar। +40 kg जूनियर, कुणाल तिवारी S/ आनंद तिवारी +50kg जूनियर में गोल्ड मैडल हासिल करते हुए अपने तिरंगे का मान बढ़ाया है |
रजत पदक हासिल करने वाले रवि S/ सेठसिंह +70kg जूनियर और देवांशू तिवारी S/ महेश तिवारी+75kg जूनियर में अपने पदक हासिल किए |
कल ये खिलाड़ी वापस लौटे तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई ओर सभी माता पिता और गांव के लोगो ने फूल माला से स्वागत करते हुए इनको बधाई दी और कोच संदीप यादव को फूल माला पहनाकर उनको बधाई दी| यही डीजे बजे और उनको नाचते हुए खुशी से घर लाया गया जिसमे वो अपने सबसे पहले ऐतिहासिक मंदिर बाबा मोहन दास जी के दर्शन के लिए गए, जिसके महन्त महावीर दास जी ने बच्चो को आशीर्वाद ओर बधाई दी|