समर फील्ड्स स्कूल ने गुरुग्राम में छात्रों के लिए लगाया वैक्सीनेशन कैम्प

-हरियाणा सरकार के सहयोग से आयोजित शिविर में 140 छात्रों को वैक्सीन लगाए गए
गुरुग्राम : हरियाणा सरकार के सहयोग से गुरुग्राम स्थित समर फील्ड्स स्कूल ने 10 और 11 जनवरी 2022 को अपने छात्रों (15-18 वर्ष की आयु के बीच) के लिए दो दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया। स्कूल प्रबंधन की देख रेख में कम से कम 140 छात्रों ने अपने माता-पिता /अभिभावकों के साथ को वैक्सिन की पहली डोज प्राप्त की और इस दो दिवसीय कैम्प में वैक्सीनेशन अभियान की देखभाल के लिए कैंप साइट पर एक यूपीएचसी टीम तैनात की गई थी।
समर फील्ड्स स्कूल के जूनियर स्कूल की हेड सौम्या तनेजा ने कहा,” ऐसे समय में वैक्सीनेशन एक प्राथमिकता बन गया है और हमारे बच्चे खुद को वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे अपने छात्रों के लिए वैक्सीनेशन अभियान आयोजित करने में बहुत खुशी हो रही है। स्कूल ने सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया है, सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए प्रत्येक बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है । मुझे उम्मीद है कि इस पहल से हमारे बच्चों को फायदा होगा और हम सभी सुरक्षित रहेंगे।“
छात्रों ने अपने माता-पिता/अभिभावकों की सहमति से वैक्सीनेशन के लिए अपने स्लॉट बुक कराने के लिए खुद को पहले से पंजीकृत कराया। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार भीड़ से बचने के लिए उन्हें क्लास में अलग कर दिया गया था। इसके अलावा, वैक्सीन लेने के बाद इससे सम्बंधित लक्षणों जैसे संक्रमण, एलर्जी या किसी अन्य लक्षण के लिये उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया था। इस वैक्सीनेशन कैम्प के आयोजन के दौरान स्कूल प्राधिकरण ने पैरामेडिकल टीम के साथ मिलकर कोविड से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपेक्षित सहायता और सुविधाएं सुनिश्चित कीं।“
12वीं कक्षा की छात्रा अदिति दुहरिया ने वैक्सीन लेने के बाद कहा,”स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल परिसर के भी तरह छात्रों को वैक्सीन देने की यह अच्छी पहल है । हम सुरक्षित हैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानियां और उपाय किए गए।“