हरियाणा में भी महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत 31 मई तक लॉक डाउन !
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने भी महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है | लॉक डाउन 1 सप्ताह के लिए 24 मई 2021 से 31 मई 2021 तक लगाया गया है ।
2 मई और 9 मई के आदेश के मुताबिक ही हरियाणा में लॉक डाउन जारी रहेगा। हालांकि 31 मई तक के लिए इस बार महामारी अलर्ट में कुछ छूट दी गई है। बड़े बाजारों से अलग-थलग दुकाने दिन में खुल सकेंगी नाइट कर्फ्यू से पहले तक और बड़े बाजारों में ऑड इवन फार्मूले के हिसाब से सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक दुकानें खुलेगी। हरियाणा में मॉल खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।