हरियाणा के डीजीपी के खिलाफ तुरंत दर्ज हो एफआईआर : भीम सिंह राठी
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा पुलिस के वरिष्ट आईपीएस आईजी होमगार्ड वाई पूर्ण कुमार द्वारा हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव के खिलाफ अम्बाला के एसपी को दी लिखित शिकायत पर तुरन्त प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करते हुए पूर्व जिला पार्षद गुरूग्राम भीमसिहँ राठी ने अपने साथियों के साथ फरूखनगर की छतरी पर आयोजित प्रैस मिटिंग के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
उन्होने कहा कि जब अनुसूचित जाति के आईपीएस अफसरान ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी को न्याय की क्या उम्मीद लगाई जाए।उन्होने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आईजी पूर्ण सिहँ की शिकायत के आधार पर डीजीपी मनोज यादव के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो। उन्होने आरोप लगाते कहा कि जब आईपीएस अफसर ही अपने उच्चाधिकारी द्वारा जातिय दुर्भावना का शिकार हैं तो प्रदेश के अन्य हजारों अधिकारी-कर्मचारियों का क्या हाल होगा?उन्होने चेतावनी देते हुए प्रदेश सरकार से कहा कि डीजीपी के खिलाफ तुरन्त एफआई आर नही दर्ज की गई तो समस्त एससी-एसटी समाज आन्दोलन करेगें।
इस दौरान दोहली संघर्ष समिति के संस्थापक कृष्ण पं पातली,अध्यक्ष राजबीर शर्मा, पूर्व जिला पार्षद भीमसिंह राठी, रोहताश नम्बरदार खेड़ा, रविंदर कुमार,नपा पार्षद जसवंत,पूर्व पार्षद धनपत, विजय, हरेंद्र कुमार, पार्षद अशोक कोहली, सतबीर, हुकम, सुखदेव आरि मौजूद रहे।