सांसद नायब सिंह सैनी को दिखाए काले झंडे, हिरासत में लिए 60 किसान

कुरुक्षेत्र : यहाँ की सैनी समाज भवन एवं धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सांसद नायब सिंह सैनी को काले झंडे दिखाने पहुंचे 60 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। किसानों को बसों में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया। यहां से कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी किसानों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी रविंद्र तोमर के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले थीम पार्क में एकत्रित हुए किसानोें ने प्रदेश सरकार और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जैसे ही किसान थीम पार्क से निकलकर बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों के न मानने पर पुलिस और किसानों के बीच कहासुनी भी हुई। मामला बढ़ते देख पुलिस ने किसानों को उठाकर कर बसों में भरना शुरू कर दिया। इसके बाद किसानों को पुलिस की बसों में बैठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया।