सोनीपत में पेशी पर लाए गए शार्प शूटर बिट्‌टू बदमाश को पुलिसकर्मी ने मारी गोलियां !

सोनीपत : जिले में गुरुवार दोपहर कोर्ट परिसर में सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले ने कुख्यात बिट्‌टू बदमाश को गोली मार दी। इसी दौरान गांव में बिट्‌टू बदमाश के पिता भी फायरिंग की गई। पिता की मौत हो चुकी है। वहीं अजय की सांसें चल रही हैं और उसे पीजीआई रोहतक ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को मौके पर ही दबोच लिया। महेश मूलरूप से गोहाना के गांव गामड़ी का रहने वाला है और इन दिनों उसकी पोस्टिंग रोहतक में थी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि अजय उर्फ बिट्टू ने महेश के किसी जानकार से 15 लाख रुपए ले रखे थे और वापस मांगने पर वह जेल से धमकी देता था। इसलिए उसने बिट्टू को गोली मार दी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल की पहचान खरखौदा के गांव बरोणा निवासी अजय उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम कृष्ण चंद है। जिन्हें अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। गंभीर हालत को देखने हुए रोहतक रेफर किया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।
अजय को रोहतक से पेशी पर लाया गया था और आरोपी पुलिसकर्मी महेश मृतक अजय की सुरक्षा में तैनात था। अजय उर्फ बिट्टू गांव बड़वासनी के शराब कारोबारी व बदमाश संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर है। संदीप बड़वासनी की पहले ही हत्या की जा चुकी है। अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को नवंबर 2021 में सोनीपत की CIA ने गिरफ्तार किया था। उस पर आधा दर्जन से अधिक हत्या करने का आरोप है। वह इन दिनों रोहतक जेल में बंद था। हत्या के एक मामले में बृहस्पतिवार को उसकी सोनीपत कोर्ट में पेशी थी।