दोबारा होगा धारूहेड़ा नपा प्रधान का चुनाव !
रेवाड़ी : राज्य चुनाव आयुक्त दलीप सिंह ने म्युनसिपल एक्ट 1973 की धारा 13 के तहत 30 दिसंबर को धारूहेड़ा नगर पालिका के निर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। आयोग ने उनकी 10 कक्षा की मार्कशीट को गैर मान्यता प्राप्त बोर्ड की पाया है। ऐसे में अब धारूहेड़ा में प्रधान के लिए दोबारा चुनाव होना तय हो गया है।
मार्कशीट फर्जी होने के चलते कंवर को पद के लिए अयोग्य बताया गया है, क्योंकि चेयरमैन चुनाव के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि 30 दिसंबर केे चुनाव परिणाम आने के बाद एक जनवरी को चुनाव आयोग ने बतौर निर्दलीय जीते कंवर सिंह को धारूहेड़ा नगर पालिका का चेयरमैन घोषित किया था। चार जनवरी को चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे संदीप बोहरा ने चुनाव आयोग में उनकी 10वीं की मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत दी थी। एसडीएम कोसली कुशल कटारिया ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में उनकी मार्कशीट को फर्जी पाया था। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी थी। डीसी ने उक्त रिपोर्ट चुनाव आयोग के पास भेज दी थी।