कोरोना की मुसीबत के बाद पेश किये बड़े बजट से दिखी हरियाणा की मजबूती : पवन यादव

मानेसर : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश का वर्ष 2020 -21 का बजट पेश किया। कोरोना की वजह से वर्ष 2020 सभी के लिए खराब रहा चाहे वह आम आदमी, उद्यमी या सरकार हो, सभी के लिए खराब रहा । इसके बाद भी हरियाणा सरकार ने उस कॉविड की चुनौती का सामना करते हुए पिछले वर्ष से भी बड़ा बजट 156000 करोड़ का पेश किया ।
पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने कहा पिछले 1 वर्ष की मुसीबतों के बाद हरियाणा सरकार ने पिछले वर्ष से बड़ा बड़ा बजट बनाया है और यह दिखा दिया कि हरियाणा मजबूत था है और रहेगा | उद्योगों के लिए हरियाणा सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, बिजली, स्किल डेवलपमेंट , स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर हरियाणा जैसे स्कीमों पर पैसा लगाकर व उन योजनाओं को आगे बढ़ा कर उद्योगों के लिए सकारात्मक माहौल पैदा किया है
यह बजट सभी के लिए चाहे वह हरियाणा का किसान हो आम आदमी हो नौकरी पैसा हो या व्यापारी हो या उद्यमी हो सभी के लिए प्रदेश सरकार ने समानता रखी है। सरकार ने शिक्षा स्वास्थ्य खेल उद्योग बिजली सिंचाई नेहरी करण वह सोलर सभी चीजों का वह बढ़ाया है। सभी को पता है बजट के लिए जो आय होती है वह मुख्य रूप से उद्योगों से होती है । तो सरकार ने हरियाणा में निवेश के लिए इस वर्ष एक लाख करोड़ का टारगेट रखा है वह 500000 नए युवाओं को रोजगार का भी टारगेट रखा है सरकार ने 3 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्लानिंग की है जिसमें से एक सोनीपत, सोहना वह नारनौल के नजदीक बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा।
अगर यह एक लाख करोड़ की इन्वेस्टमेंट हरियाणा में आती है तो निश्चित रूप से पूरा हरियाणा तरक्की की नई राहों पर होगा सरकार ने गुड़गांव में फिल्म सिटी की घोषणा की है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा वह गुड़गांव पहले से अधिक चमक के साथ आगे बढ़ेगा हरियाणा सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर हरियाणा स्कीम चलाई है जो काफी अच्छी है एमएसएमई के लिए भी उन्होंने काफी स्कीम्स दी हैं स्किल डेवलपमेंट स्टार्टअप इंडिया इन सब पर भी अच्छा बजट बनाया है जिससे प्रदेश के उद्योगों को बहुत लाभ होगा सड़कों का जाल बिछाने से सप्लाई चैन मजबूत होगा उद्योगों को बल मिलेगा।
पंकज गुप्ता ने बताया कि हरियाणा का बजट पॉजिटिव है और हरियाणा के सभी हितों के लिए लाभकारी है | प्रवीण शर्मा ने बताया पिछले छह-सात साल से हरियाणा का बजट हर साल अच्छा रहे लेकिन कोविड के बाद जिस तरह से हरियाणा सरकार ने दिल खोल कर आम जनता किसानों व उद्यमी के लिए जो खर्च किया वह सराहनीय है।