इंजीनियर ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या !
गुरुग्राम : एक मल्टीनेशनल कंपनी के इंजीनियर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के दौरानन वह घर में अकेला था। इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर इंजीनियर की पत्नी और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।
सेक्टर-5 में रहने वाले हिमांशु शर्मा (36) एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर थे। पत्नी भी एक कंपनी में जॉब करती है। वह अपने परिवार के साथ मकान में रहते थे। बुधवार को माता-पिता दिल्ली गए थे और पत्नी साक्षी अपनी कंपनी में थी। शाम के समय इंजीनियर ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को जब माता-पिता दिल्ली से लौटे तो हिमांशु अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी एसआइ रामअवतार ने बताया कि मृतक के पिता ने अपनी बहू साक्षी उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों हिमांशु को मानसिक रूप से परेशान करते थे। कई बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। मृतक के पिता के मुताबिक हिमांशु एवं साक्षी की यह दूसरी शादी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।