जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : तो अवश्य सफल हो जाएगी वर्षों की कठिन तपस्या !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : उप मंडल का दर्जा पाना इलाके की जरुरत बन गई है। फर्रुखनगर इलाका इसके सभी नोरम भी पूरा करने में पूर्णत्य सक्षम है। करीब दो दशक से इलाके के लोग मांग करते आ रहे है। उप मंडल दर्जा ही फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके को विकास की मुख्यधारा में जोडने में कारगर साबित होगा। इलाके के लोगों द्वारा उप मंडल बनाने की उठाई जा रही मांग का जनमानस ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी कर रहे है। सांसद राव इंद्रजीत सिंह के पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर द्वारा मामले की कार्रवाई के आदेश देने से इलाके की जनता को सरकार पर पूरा भरोसा हो गया है कि उनकी वर्षों की कठिन तपस्या अवश्य सफल हो जाएगी।
सुभाष चंद सैनी, नारायण सिंह सैनी, विकास मास्टर भीकम सिंह, धर्मपाल प्रधान हाजीपुर, सतीश यादव खेडा खुर्रमपुर आदि का कहना है कि फर्रुखनगर इलाका धार्मिक, ऐतिहासिक, पर्यटन , हस्तकला , कृषि उत्पादन और दुग्ध उत्पादन के लिए पूरे देश में विख्यात है। अगर लोगों के दिलों में कोई टीस है तो यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी सरकार द्वारा फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा अभी तक क्यों नहीं दिया गया है। फर्रुखनगर इलाके में जब तक कोई बडा उद्योग नहीं खुल जाता तब तक युवाओं कों रोजगार के लिए दर दर ही भटकना पडेगा। पढे लिखे युवा बेरोगारी की मार के चलते रेहडी, रिक्सा, परचून की दुकान, कपडों की दुकान पर नौकरी करने के लिए विवश तो है ही साथ में मजदूरी भी नसीब नहीं हो रही है। जिसके चलते आर्थिक दृष्टी से यह इलाका काफी पिछडा हुआ है।
युवाओं को जब तक रोजगार मुहिया नहीं होंगे तब तक इस इलाके का समुचित विकास होना संभव नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह इलाके का गौरव बढाने के लिए उसे उप मंडल का दर्जा देकर उन्नति के बंद द्वार खोले ताकि यह इलाका भी गुरुग्राम, मानेसर, भवाडी की भांति उद्योगपतियों की पसंद बन सके। उन्होंने बताया कि इलाके की जनता इस बार अपना हक लेने में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं करेंगी चाहे उन्हें इसके लिए धरना प्रर्दशन के लिए ही क्यों ना मजबूर होना पडे।