हुड्डा अपनी ही पार्टी में विश्वास खो चुके हैं : दुष्यंत चौटाला
फरीदाबाद : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा हुड्डा अपनी ही पार्टी में विश्वास खो चुके हैं और वे ऐसे में हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्या लाएंगे| आज फरीदाबाद में दुष्यंत चौटाला ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही।
दुष्यंत चौटाला बोले अब तो हुड्डा अपनी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। दुष्यंत चौटाला ने आंदोलनरत किसानों के संदर्भ में कहा कि सभी 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि एक मंच पर आकर सरकार से बातचीत करें। कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कि जब जीएसटी लागू हुआ, तो उसमें कुछ खामियां मिलीं। उद्योगपतियों व कारोबारियों ने इस ओर ध्यान दिलाया, तो समय-समय पर संशोधन किया गया। उसी तरह से कृषि कानूनों में भी यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान हितैषी है।