सीरियल रेपिस्ट मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार !
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने कई महिलाओं से दुष्कर्म करने के आरोपी सीरियल रेपिस्ट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से घायल हुए आरोपी ने पांच दिन पहले सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म कर उसका मोबाइल और नकदी लूटी थी। पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दुष्कर्मी की पहचान हरिशंकर निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर- ईटा वन में किराये के मकान में रह रहा था। डीसीपी ने बताया पकड़ा गया बदमाश सीरियल रेपिस्ट है। पूर्व में कई महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात कर चुका है। यह सड़क पर सुनसान जगह पर अकेली महिला को देखकर उसे झाड़ियों में खींचकर उसके साथ वारदात करता था। पूर्व में भी यह दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूट कर आने के बाद फरवरी में इस आरोपी ने अलग-अलग जगह दुष्कर्म की चार वारदात की थी।