एसटीएफ हिसार ने दबोचे चार अंतर्राज्यीय नशा तस्कर, 3 किलो अफीम व स्विफ़्ट कार बरामद !

हिसार : स्पेशल टास्क फोर्स हिसार यूनिट के निरीक्षक पवन के नेतृत्व में चार अंतर्राज्यीय नशा तस्करो को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
टीम ने विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चंदन कुमार चौधरी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी वासी मोहदीनगर कल्याणपुर बस्ती थाना मोहदीनगर जिला समस्तीपुर बिहार, बैजनाथ माहतु पुत्र सुकर माहतु वासी पगार थाना किरडारी जिला हजारी बाग़ झारखंड, रवि जैसवाल पुत्र गंगा जैसवाल पुत्र बलेश्वर चौधरी वासी असरफपुर सुपोल थाना पटौरी जिला समस्तिपुर बिहार हाल गंगानगर हरमु जिला रांची झारखंड व राजेश कुमार साव पुत्र नरेश साव वासी सिदपा थाना टन्डवा जिला चतरा झारखंड को आज दिनांक 01.03.2021 को गाँव खरावड़ चोक नज़दीक खरावड पुलिस चोकी के पास से नाकेबंदी करके काबू किया। जिनसे एक स्विफ़्ट कार व 3 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद की है। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना-IMT रोहतक में NDPS एक्ट 1985 की धारा 18(सी), 29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गई है।
जांच के दौरान इस मामले के आरंभिक सप्लायर के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस मामले में एस टी एफ हिसार यूनिट के स. उप नि.राजेश कुमार,उप.नि. शुभाष चंदर , सिपाही अजित कुमार ,सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही विवेक कुमार व सिपाही सत्यनारायण ने महत्वपूर्ण व सक्रिय भूमिका निभाई।