अमित स्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर दी बधाई

रेवाड़ी : वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज, तथा एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष थामस बैक को आज अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर पत्र लिखकर बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिवस विश्व भर के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो हर वर्ग, जाति, धर्म आदि से ऊपर उठकर खेलों और खेल भावना को जीवन में अपनाने, स्वास्थ्य, ओलिम्पक खेलों के प्रति जागरूकता, आपसी सौहार्द, शान्ति व अनुशासन का प्रतीक है।
खेलों का महाकुम्भ इस वर्ष पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक सम्पन्न होने जा रहा है। अमित स्वामी ने अपने पत्र में आगामी होने वाले ओलिम्पक खेलों के सफल आयोजन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ विश्व के तमाम खेल संगठनों, खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों को भी अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस 23 जून 1948 से उपरोक्त लिखित उद्धेश्यों के लिए मनाया जाता है।