बहादुरी एवं सराहनीय कार्य के लिए मिला सम्मान !
-इंस्पेक्टर मनोज ने बच्चा चोर गैंग तो इंस्पेक्टर संदीप को करोडो की ठगी का किया था पर्दाफाश
गुरुग्राम: सर्द हवाओं के बीच देश के 73वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिलास्तरीय समारोह सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व एसीपी सदर अमन यादव ने किया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 136 व्यक्ति सम्मानित किये गए जिनमे दस से अधिक पुलिस कर्मियों को उनकी बहादुरी और सरहानीय कार्य के लिए सम्मान दिया गया |
पुलिस कर्मियों में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर मनोज कुमार, प्रभारी डीएलएफ फेस तीन पुलिस स्टेशन को बच्चा चोर गैंग के पर्दाफाश के लिए सम्मानित किया गया | मनोज ने न केवल इस गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया बल्कि छह मासूम बच्चो को भी सकुशल बरामद किया है | इस कार्य में मुख्य रूप से उनका सहयोग करने वाले कैब ड्राइवर उमेश कुमार लोहिया को भी सम्मानित किया गया|
इंस्पेक्टर संदीप कुमार, प्रभारी क्राइम यूनिट, मानेसर को एनएसजी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा करने के लिए सम्मान दिया गया | संदीप ने महज 72 घंटे में न केवल बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया बल्कि उनके कब्जे से ठगी के तेरह करोड़ रूपए से अधिक बरामद करने में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है |
सम्मान पाने वालों में महिला पुलिस कर्मियों की भी खासी तादाद रही | इनमे मुख्य रूप से इंस्पेक्टर पूनम सिंह, थाना प्रबंधक महिला वेस्ट को पोक्सो मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए पुरस्कृत किया गया | तेज तर्रार इंस्पेक्टर पूनम सिंह को उनके सहस और बहादुरी के लिए पहले भी सम्मानित किया जा चुका है |
गणतंत्रदिवस के अवसर पर मुख्यातिथि हरियाणा सरकार मे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम में, 2 रोड सेफ़्टी ऑफ़िसर (RSO), आशीष पाहुजा एवं औमप्रकाश को सडक सुरक्षा मे सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। अन्य सम्मान पाने वालों में सीएसआर, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा, खेल, शिक्षा आदि में उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारी, कर्मचारी और अन्य व्यक्ति शामिल थे।
कड़ाके की ठंड के बाद भी परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। कोविड-19 संक्रमण की वजह से परेड में चार टुकड़ियों ने भाग लिया जिनमें महिला पुलिस की टुकड़ी मार्च पास्ट में प्रथम रही और पुरुष पुलिस की टुकड़ी और यातायात पुलिस की टुकड़ी को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय माडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-43 के विद्यार्थियों का हरियाणवी धमाल प्रथम रहा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकमपुरा की छात्राओं की प्रस्तुति दूसरे स्थान पर रही और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित प्रस्तुति देने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर को तीसरा स्थान मिला। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर के राजस्थानी नृत्य को सांत्वना पुरस्कार मिला।