जीवन में सफलता का कोई शार्टकट नहीं: अमित स्वामी

रेवाड़ी : एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक व जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने आज हुडा बाईपास पर उपस्थित हार्ड राॅक फिटनेस द्वारा आयोजित मि0 हार्ड राॅक रेवाड़ी पावर लिफिटंग चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा उनके साथ जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के संरक्षक प्रिंस ग्रोवर भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा व आस-पास के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि जीवन में किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के लिए शार्ट कट का रास्ता ना अपनाएं अपितु अपनी मेहनत, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास से सफलता अर्जित करें। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं व्यक्त की व उन्हें मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं सपलीमैंट भेंट करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेवाड़ी जिम एसोसियेशन के संरक्षक प्रिंस ग्रोवर ने कहा कि हमारे इलाके में युवा खिलाड़ी बहुत तेजी से आॅयरन खेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं जो कि बहुत खुशी की बात है।
प्रतियोगिता के विजेताओं का नाम इस प्रकार है:-
1. बेंच प्रेस प्रथम मनीष (बनीपुर)
द्वितीय नितिन (रेवाड़ी)
तृतीय राहुल (जोनावास)
2. डैड लिफट प्रथम राहुल (जलियावास)
द्वितीय नितिन (रेवाड़ी)
तृतीय राॅबिन (चिरहाड़ा)
3. स्केवट्स प्रथम पवन (रेवाड़ी)
द्वितीय नितिन (धारूहेड़ा)
तृतीय मनीष (बनीपुर)
4. पुश अप्स प्रथम मनीष (बनीपुर)
द्वितीय राॅबिन (चिरहाड़ा)
तृतीय राहुल (नीमराना)
प्रतियोगिता के आयोजक जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के पदाधिकारी संजय पहलवान-बावल ने मुख्य अतिथि अमित स्वामी एवं प्रिंस ग्रोवर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन और रैफरी का काम किरणपाल और राजबीर ने किया। प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने के लिए के.वाई.डी. स्पोर्टस फिटनेस फ्यूल कम्पनी ने अपना योगदान दिया।