एमबीबीएस एग्जाम में फेल हुए छात्र लगा रहे मोदी से गुहार !
गुरुग्राम : कोरोना काल के दौरान एमबीबीएस के एग्जाम में फेल हुए छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एजुकेशन मिनिस्टर को ट्वीट कर पास करने की मांग कर रहे है स्टूडेंट का कहना है कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह से 10 क्लास के बच्चो को सरकार ने पास कर दिया उसी तरह से एमबीएस के छात्रों को सरकार पास करे गुरग्राम की रहने वाली हिमांशी पंवार 6 साल यूक्रेन में पढ़ाई कर रही है कोरोना के दौरान उसे भारत आना पड़ा और भारत आने के बाद एमसीआई का एग्जाम दिया था लेकिन कोरोना काल के दौरान पढ़ाई न होने से वो तीन नंबर से फेल हो गई ,हिमांशी पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एजूकेशन मिनिस्टर से ट्वीट कर पास करने की मांग की है
वही हिमांसी पवार के परिजनों की माने तो उनका कहना है कि कोरोना के दौरान सरकार ने जिस तरह से 10 वी और 12वी क्लास के बच्चे को पास किया था उसी तरह से सरकार इनकी बच्ची को भी राहत दे ताकि ये बच्ची डॉक्टर बनकर समाज की सेवा कर सके |