विभिन्न मुद्धों के साथ सम्पन्न हुई आर.सी.सी.आई की बैठक !
रेवाड़ी : सरकुलर रोड स्थित रिसोर्ट में रेवाड़ी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आर.सी.सी.आई) की एक महत्वपूर्ण बैठक आर.सी.सी.आई के ओनरेरी चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष अमित स्वामी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई जिसमें आर.सी.सी.आई के वर्तमान अध्यक्ष एस.एन.शर्मा ने अध्यक्षता की।
बैठक में नये वेजिस कोड के ज्ञाता वी.के.शर्मा ने मुख्य वक्ता के रुप में इस मसले के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला व बताया कि कैसे स्थाई रूप से वेजिस कोड के साथ-साथ पी.एन.जी. को किस प्रकार इंडस्ट्री आत्मसात कर सकती है। साथ ही दूसरे वक्ताओं ने बावल इंडस्ट्रियल एरिया में पी.एफ आफिस व लेबर आफिस की स्थापना के लिए आर.सी.सी.आई के लगातार प्रयासों के तहत यह बताया कि वर्ष 2023 तक यह कार्य पूरा हो जायेगा। इसके पश्चात् आर.सी.सी.आई की महासचिव अनुराधा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने उद्योगों पर जो म्यूनिसपल टैक्स लगाया है वह कतई मान्य नही है क्योंकि इंडस्ट्रीज पहले से ही एच.एस.आई.डी.सी. को अपने सभी मेन्टेनेन्स टैक्स दे रही है। जो कि आर.सी.सी.आई. इंडस्ट्रीज पर लागू नहीं है।
साथ ही कृष्ण कुमार, जय प्रकाश एवं सुभाष राणा को HAMES में नियुक्ति के लिए बधाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित स्वामी द्वारा बावल में डोमैस्टिक हवाई अड्डे के निर्माण के लिए किये गये प्रयासों की सामूहिक रूप से सराहना की गई व उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर सभी उद्योगों के प्रतिनिधीगण उपस्थित थे।