मुम्बई आंतकी हमले के शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि !
गुरुग्राम : 26/11 के मुम्बई हमले के शहीदों को आज स्वतंत्रता सेनानी हाल में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्त जानकारी पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने देते हुए बताया कि मुंबई हमले की 13 वी बरसी पर हमले के दौरान पुलिस और आमजन शहीद हो गए थे उन्हें नमन करके श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान ओर विशेष अतिथि के तौर गुरुग्राम के सिटी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे। फाउंडेशन के महासचिव दीपक मैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने स्वम् 26/11 के ऑपरेशन में भाग लिया था। इसके अलावा भी वीर शहीद सैनिक के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से जॉन हाल सिविल लाइन में किया जाएगा। जिसमे शहर के काफी गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर आमंत्रित किये गए है।