फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : सुगम सफर के साथ रोजगार भी देगा रिंग रोड !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर के रिंग रोड की मांग को पूरा इलाका जायज ठहरा रहा है। अपनी मुहिम को सिरे चढ़ाने के लिए इलाके के लोगों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम ज्ञापन भी सौंपे हुए है। जाम की समस्या का अंत केवल रिंग रोड से ही हो सकता है। अगर शहर के चारों ओर रिंग रोड बन जाता है तो लोगों को सुगम सफर का लाभ तो मिलेगा ही साथ में लोगों को रोजगार भी मिलेगें।
सुरेंद्र ठाकुर राजूपुर, योगेश सैनी फर्रुखनगर, अधिवक्ता कृष्ण यादव मौहम्मदपुर, जयभगवान प्रजापति फर्रुखनगर, अधिवक्ता बिरेंद्र यादव, सेठ त्रिलोक चंद गोयल आदि कहा है कि फर्रुखनगर क्षेत्र भले ही गत सरकार द्वारा उपेक्षा का दंश झेलता रहा हो लेकिन गुरुग्राम व दिल्ली से स्टे होने के कारण यह इलाका शिक्षा, व्यापार, छोटे उद्योगों की दृष्टि से प्राचीन काल से ही लोगों का मुख्य केंद्र बिंदू रहा है। चाहे बात लोकसभा या विधानसभा की हो। यहां की जनता ने जिस पर अपना विश्वास जताया उसे जीता कर भेजने का कार्य किया है। फर्रुखनगर इलाका अहीर बाहुल्य क्षेत्र है। यह पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह का गढ़ माना जाता है। रामपुरा हाउस के प्रति इलाका विश्वास कभी कम नहीं हुआ है। अहिरवाल की राजनीतिक दृष्टी से भी फर्रुखनगर इलाका एक मुख्य धुरी रहा है। बढ़ती आबादी और तेजी से काटी गई कॉलोनियों के कारण इसका विस्तारीकरण भी हुआ है। जिसके चलते यहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है।
वाहनों की तादाद बढ़ने का सबसे बड़ा मुख्य कारण फर्रुखनगर से सटे जिला झज्जर के गांवों में रिलांईस कम्पनी द्वारा खरीदी गई जमीन और उसके उपर गत कई वर्षों से चलाये जा रही छोटी बड़ी कम्पनिया, केएपी, केजीपी से सटे होना है। वाहनों की अधिकता के कारण आये दिन फर्रुखनगर के बस अडडे पर जाम के हालात बने रहते है। स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर जाम की व्यवस्था को कम करने के लिए योजनाये भी बनाई लेकिन सब ठंडे बस्ते में दब कर रह गई। फर्रुखनगर बस अडडे से जुडने वाले पटौदी, गुरुग्राम, झज्जर, हेलीमंडी, पटौदी रोडों को चौडा भी नहीं किया गया और कुछ का कार्य अभी अधर में लटा हुआ है।
बस अडडे को जाम मुक्त कराने और रिंग रोड की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। लेकिन किसी ने इलाके की जनता की मांग पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया। जिसके फलस्वरुप यह समस्या बडती ही जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके की जनता इलाके के विकास के प्रति अब एकजुट होने लगी है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बीजेपी सरकार में फर्रुखनगर की वर्षो पुरानी मांग रिंग रोड अवश्य बन जाएगा। इसका मुख्य कारण फर्रुखनगर इलाके की जनता ने पिछले एक दशक से बीजेपी के प्रत्याशियों को भारी मत देकर विधानसभा और संसद में भेजने का कार्य किया है।