फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : लोगों ने एक स्वर में उठाई रिंग रोड की मांग !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर जैसे एतिहासिक शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड बनाने की शहरवासियों की पुरानी मांग चली आ रही है। लेकिन लोगों को हमेशा आश्वासन ही मिले है। मनोहर सरकार द्वारा पहली पारी में फर्रुखनगर को उपहार में 11 एकड़ भूमि में करीब एक किलोमीटर लम्बा बाइपास तो दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी जाम से लोगों को निजात नहीं मिली पाई है। आये दिन लोगों को फर्रुखनगर शहर के बस अडडे पर जाम के बीच घंटो गुजारने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन जैन, पूर्व सरपंच सुशील चौहान सुल्तानपुर, देविंद्र यादव मुशैदपुरिया, राव रामबीर सिंह जमालपुरिया, पूर्व नगर पार्षद नीरु शर्मा, गुप्तचर विभाग के पूर्व इंस्पक्टर सतबीर सिंह अहलावत आदि का कहना है कि फर्रुखनगर शहर व्यापारिक दृष्टि से 46 गांवों और 500 से अधिक ढाणियों का मुख्य केंद्र बिंदू होने के कारण हजारों की संख्या में ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता है। वहीं आस पास के इलाके में छोटे बडे उद्योग, कॉलेज, स्कूल आदि होने के कारण यहां झज्जर , गुरुग्राम, पटौदी, हेलीमंडी आदि से वाहनों की संख्या में भी बढौतरी हो गई है। जिसके कारण बस अडडे पर अक्सर जाम लग जाता है। अगर फर्रुखनगर शहर की सीमा क्षेत्र से तीन- तीन किलों मीटर एरिया में अगर रिंग रोड़ बनाया जाये तो जाम के हालातों से निजात तो मिलेगी ही साथ में लोग अपने गणत्वय तक आसानी से समय पर भी पहुंच पाएंगे।
उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर रिंगरोड का निर्माण करवाना अति आवश्यक है क्योंकि फर्रुखनगर शहर में गुरुग्राम, पटौदी, झज्जर, रोहतक, रेवाडी, दिल्ली, नजफगढ़, भिवानी आदि की तरफ से यातायात की आवाजाही के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा आस्था के केंद्र मुबारिकपुर स्थित बुद्धो माता मंदिर , बुढेडा स्थित आशावरी माता मंदिर, राष्ट्रीय पक्षी उद्यान सुल्तानपुर झील जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी फर्रुखनगर से गुजरने के लिए जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।