फर्रुखनगर में युद्ध स्तर पर चल रहा है गति रोधक लगाने का कार्य !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरिटेज सिटी फर्रुखनगर की संर्कीण व चौडी गलियों में फराटे भरते छोटे बडे वाहनों की गति पर ब्रेक लगाने के उदेश्य से नपा ने कमर कस ली है। शहर के गलिहारों व बाजार में युद्ध स्तर पर गति रोधक लगाने का कार्य किया जा रहा है।
नपा सचिव नरेश कुमार ने बताया कि शहरवासियों की अक्सर शिकायते मिलती रही है कि संर्कीण , चौडी गलियों व बाजार में बाईक व कार चालक तेजी से वाहन गुजारते है। जिससे दुर्घटना घटित होने का ज्यादा अंदेशा बना रहता है। शहरवासियों की मांग के अनुरुप नगरपालिका द्वारा सड़क सुरक्षा योजना के तहत शहर की अधिकांश गलियों में प्लास्टीक के बने मजबूत ब्रेकर लगाने का कार्य किया जा रहा है। नपा द्वारा अभी तक 43 ब्रेकर करीब 90 मीटर में लगाए जा चुके है और 580 मीटर विभिन्न वार्डों की गलियों में ब्रेक, केट आई, बेरीकेट लगाए जाने है। उन्होंने बताया कि गलियों में खेलने वाले बच्चों, टहलने वाले बुर्जगों, महिलाओं को किसी वाहन की चपेट में आने से चोटिल न होना पडे।
बाईक या कार तेज गति से गलियों से गुजारते वक्त अक्सर लोगों के बीच आपसी तकरार, झगडे भी बढ़ रहे थे। इस समस्या के निदान के लिए ही यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी 13 वार्डों में नपा द्वारा मुख्य गलियों जहां दुर्घटना घटित होने के ज्यादा अंदेशा बना हुआ था वहां पहले गति रोधक लगाए गए है। अगर शहरवासी किसी गली में गति रोधक लगाने की आवश्यकता समझते है और वह गली नपा कर्मचारियों की नजर से बच गई है तो उन गलियों में रहने वाले नागरिक नपा कार्यालय में अपनी मांग स्वरुप गति रोधक लगाने के लिए शिकायत नगरपालिका कार्यालय में दे सकते है।