कोविड टिका व औषधियों को पेटेंट मुक्त करने का अभियान पकड़ने लगा है जोर : विक्रम

-120 से अधिक देश कर चुके हैं समर्थन
गुरुग्राम : स्वदेशी जागरण मंच गुरुग्राम विभाग के संयोजक विक्रमादित्य विक्रम का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे विश्व को कोविड टीका व अन्य औषधियों को पेटेंट मुक्त करने का अभियान अब परवान चढ़ने लगा है। एक सौ बीस से अधिक छोटे बड़े देश इसके समर्थन में उतर आएं हैं। इस अति महत्वपूर्ण मांग के पूरा होने से कोविड से सम्बंधित दवाओं को न केवल चंद कम्पनियों के एकाधिकार से मुक्ति मिलेगी बल्कि आम आदमी को ये दवाइयां सहज सुलभ होने के साथ ही सस्ती भी मिल सकेगीं।
इसके लिए चलाए जा रहे ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर अभियान में चार लाख से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके है। यह जानकारी उन्होंने जन जागरण अभियान के दौरान लोगों से सांझा की।
स्वदेश जागरण मंच के सह संयोजक ने बताया कि युवम( यूनिवर्सल एक्सेस टू वैक्सीन एन्ड मेडिसिन्स) के तहत चलाए जा रहे इस जन जागरण अभियान में ऑनलाइन हस्ताक्षर के अलावा वेबिनार, गोष्ठियों, प्रचार, प्रदर्शन आदि के माध्यम से लोगों को सजग किया जा रहा।
उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच की पहल पर भारत सरकार ने गत अक्टूबर में पेटेण्ट मुक्त करने का विश्व व्यापार संगठन में जो ट्रिप्स समझौते से छूट का प्रस्ताव रखा था। एक सौ बीस से अधिक देश अब तक समर्थन कर चुके हैं। बावजूद इसके अपने निजी स्वार्थ के कारण कुछ देश व कंपनियां इस प्रस्ताव का विरोध कर रहीं है। जबकि मानवता के हित में उन्हें इसका समर्थन करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर यह अभियान एक मत हो इसके लिए युवम अंतराष्ट्रीय स्तर पर समेलन भी कर रही है। वैश्विक सर्वसुलभ वैक्सीन एवं दवाइयां अभियान’ के अंतर्गत देश और विदेश के विविध समाजिक, संस्कृतिक व सभी प्रकार के संगठनों, शिक्षण संस्थानों, प्रबुद्ध जनों शिक्षाविदों, न्यायाधीशों के अलावा अन्य प्रबुद्धजनों से भी सहयोग लिया जा रहा है। 28 मई 2021 को इस संबंध में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भी विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजन किया गया था।
श्री विक्रम ने बताया कि भारत में कम से कम 70% जनसंख्या के टीकाकरण के लिए लगभग 200 करोड़ खुराक की आवश्यकता है। इतने बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए इनकी प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की सुविधा और इनके पेटेंट और व्यापार रहस्य सहित बौद्धिक संपदा अधिकार सम्बन्धी बाधाओं को दूर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपाय करने होंगे।
श्री विक्रम के अनुसार टीकों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सभी संभावित निर्माताओं के लिए व्यापार रहस्य सहित टीकों के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण,कच्चे माल की उपलब्धता,व्यापार रहस्य सहित सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।
रेमेडीसविर, फेविरेसीर, टोसीलुजुमाब और अन्य आवश्यक दवाओं के उत्पादन और मोलनुपीरविर जैसी नई दवाओं का प्रचुरता से उत्पादन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इनके साथ ही
वैश्विक स्तर पर वैक्सीन और दवाईयों के पर्याप्त उत्पादन के साथ- साथ इनके मूल्यों पर प्रभावी नियंत्रण भी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के गम्भीरता को देखते हुए कोविड टिका व दवाइयों को पेटेंट मुक्त कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि भारत सरकार सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर प्रभावी दबाव बनाया जा सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के अजय भाटी विभाग सम्पर्क प्रमुख, सुरेश वशिष्ठ ज़िला संयोजक,प्रवीण शर्मा, बीर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेश मिश्रा, रामकुमार गर्ग,प्रेम सागर,अरुण राजपूत ओर अधिवक्ता हेमंत यादव आदि प्रमुख रूप से लगे हुए हैं ।