सेवानिवृत्त होने पर रिटायर्ड सूबेदार का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया स्वागत !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार का अपने गांव आने पर गढ़ी नथे खां के ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया । 30 साल के कार्यकाल के बाद गढ़ी नत्थे खां निवासी कृष्ण यादव सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हो गए । कृष्ण यादव भारतीय सेना में 2 मई 1991 से 31मई 2021 तक सेवाएं दी ।
एफओएल डिपो दिल्ली कैंट से लेफ्टिनेंट कर्नल अमित सिनसिनवार ऑफिसर कमांडिंग, मेजर अभिमनु सिंह पंवार, कैप्टन एकांत जेसीओ अधिकारी एवं यूनिट के सभी जवानों ने सूबेदार कृष्ण यादव को फूल माला पहनाकर यूनिट की तरफ से सम्मान पदक देकर विदाई दी। उन्होंने अपने कार्यकाल में भारतीय सेना में अलग-अलग जगह पर सेवाएं दी।
कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों ने बताया कि सूबेदार कृष्ण यादव जैसे होनहार को जन्म देने वाली मां बहुत भाग्यशाली है । अपने पेतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फुलमाला व उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच रमेश यादव, लंबरदार महेंद्र सिंह, कैप्टन राजेंद्र सिंह, रामचंदर, सूरज सिंह, मूलचंद, गजराज सिंह, सुबेदार मेजर देविंदर सिंह, पूर्व सूबेदार राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।