हरियाणा के लिए उड़ीसा से आ रही 70 टन ऑक्सीजन !

चंडीगढ़ : उड़ीसा के राउरकेला से रेलगाड़ी 70 टन ऑक्सीजन लेकर निकल चुकी है और आज यह हरियाणा पहुंच जाएगी। इसके अलावा 17 और प्लांटों में जल्द ही ऑक्सीजन की फिलिंग शुरू हो जाएगी। छह नए ऑक्सीजन प्लांटों को लाइसेंस जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इससे करीब चार हजार अतिरिक्त सिलेंडरों की आपूर्ति हो सकेगी। प्रदेश में 51 प्लांट में ऑक्सीजन फिलिंग का काम होता है जिनमें से 28 प्लांट में नियमित रूप से गैस भरी जा रही है।
हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। प्रशासनिक अधिकारी इसकी समुचित व्यवस्था में लगे हुए हैं। इसलिए लोग पैनिक में न आएं। उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जब तक अतिरिक्त ऑक्सीजन नहीं मिल जाती, तब तक वे उपलब्ध ऑक्सीजन की निरंतर सुचारू आपूर्ति बनाए रखें। उन्होंने पानीपत प्लांट में ऑक्सीजन सप्लाई का काम देख रहे विकास यादव को निर्देश दिए कि निर्धारित कोटे के हिसाब से ही जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई दी जाए।