गुरुग्राम में युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर लगा लिया फंदा !

गुरुग्राम: एक 24 वर्षीय युवक ने दोस्त को फेसबुक से वीड़ियो कॉल की और 10 से 15 मिनट तक बात करने के बाद युवक ने दोस्त के सामने लाइव होकर अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक युवक के दोस्त ने उसको काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रूका। दोस्त ने गुरुग्राम में अपने दोस्त को उसके घर पर भी भेजा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि युवक ने कोई सूसाइड नोट भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय प्रवीन परिवार के साथ मदनपुरी की गली नंबर-11 में रहता है। पिता सुनील कुमार परचून की दुकान चलाते है। शुक्रवार देर रात को डेढ़ बजे प्रवीन ने फेसबुक के मैसेंजर से बहादुरगढ़ निवासी मनीष को वीड़ियों कॉल की। कॉल करने के दौरान वह काफी परेशान था और दोस्त को बोला कि उसे माफ कर देना। अगर कोई गलती हुई है तो। उसके बाद दोस्त को कहां कि वह जा रहा है। उसके सामने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान दोस्त मनीष ने काफी रोकने का प्रयास किया। लेकिन प्रवीन नहीं रूका।
वीडियो कॉले के दौरान जब प्रवीन ने मनीष का कहना नहीं माना। तो मनीष ने गुरुग्राम में स्थित एक दोस्त को फोन किया। प्रवीन के घर पर मदनपुरी में भेजा। लेकिन जब तक उसका दोस्त मदनपुरी में पहुंचा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मनीष ने प्रवीन के पिता सुनील को भी फोन किया था। लेकिन देर रात होने के कारण फोन नहीं उठाया। वह घर में नीचे सो रहे थे,जबकि प्रवीन उपर वाले कमरें में था।
पुलिस की शुरूवाती जांच में सामने आया है कि प्रवीन पिछले काफी दिन से परेशान था और डिपरेशन में भी था। प्रवीण फिलहाल कुछ नहीं कर रहा था। पहले उसकी शादी हुई थी,लेकिन कुछ समय बाद तलाक हो गया था। करीब डेढ़ साल पहले प्रवीन ने दूसरी शादी की थी। उसकी पत्नी मायके में थी। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि उसी कारण से वह परेशान था। लेकिन अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इंस्पेक्टर वेदपाल, थाना प्रभारी न्यू कॉलोनी ने बताया मृतक प्रवीन ने दोस्त से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्हत्या की। जिस दोस्त से फोन पर वीडियो कॉल कर बात कर रहा था। उससे भी पूछताछ की जाएगी। मौके से सूसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाए है। जांच में सामने आया है कि मृतक काफी दिनों से परेशान था।