विपिन जायसवाल का पूर्वांचल समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत
गुरुग्राम: भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक बनने पर विपिन जायसवाल का रेलवे रोड, सेक्टर 4/7 चौक उनके ऑफिस पर विभिन्न पूर्वांचली संगठनों एवं पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा फूलों का माला पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विपिन जायसवाल ने कहा कि पूर्वांचल समाज ने उन्हें जो मान सम्मान दिया व उन पर जो भरोसा किया उसे वे हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने भरोसा दिया कि वे पूर्वांचल समाज के लोगों की समस्याएं हरियाणा सरकार व अधिकारियों से तालमेल बनाकर दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे और समाज के लोगों के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध हैं।
विपिन जायसवाल का स्वागत करते हुए समाजसेवी डॉ जेपी कुशवाहा ने कहा कि गुरुग्राम जिले में करीब 3 लाख पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं लेकिन वोटर कार्ड व राशन कार्ड बहुत कम लोगों का बना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपिन जायसवाल पूर्वांचल समाज के लोगों का वोटर कार्ड व राशन कार्ड बनाने में पूरा सहयोग करेंगे।
वहीं गढ़ी के समाजसेवी रणधीर सिंह एवं सुनील सिन्हा ने कहा कि गढ़ी हरसरू में बगैर नोटिस के पूर्वांचल समाज के लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं जिसपर विपिन जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि वे इस मसले पर शीघ्र ही गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर से मिलकर शिकायत करेंगे।
विपिन जायसवाल का स्वागत करने व बधाई देने वालों में से प्रमुख हैं राजेश कुमार शर्मा, सुशील निमास, राजेन्द्र कुमार, बबलू गुप्ता, शंकर गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, गौरी देवी, मीना देवी, मंजू, नूतन गुप्ता, प्रियम गुप्ता, पुष्प लता पावनी जायसवाल, पायल प्रवीण, निलिमा मिश्रा, पीसी गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ पूर्वांचली नेता राजेश चंद्र सिंह, अमिताभ कश्यप,, डॉ जेपी कुशवाहा, प्रदीप कनैजिया, जगदेव कुशवाहा, दयानन्द कनौजिया, शम्भू प्रसाद कुशवाहा, अमरजीत यादव, जीतेन्द्र यादव, भोजपुरी गायक साथी उमेश, राजू राज, परशुराम, राजेश पटेल, विनोद कुमार तिवारी, अकबर नदाफ, विजय तिवारी, मोहम्मद समशूल आदि।