ऑनलाइन बुकिंग से सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश !
नोएडा : नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन बुकिंग से सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से देह व्यापार में इस्तेमाल की जाने वाली कार और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि शनिवार दोपहर सेक्टर-56 स्थित C-81 गेस्ट हाउस के सामने पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नेपाल के सरलाही हाल चिराग दिल्ली निवासी बुद्धिमान लामा और पंजाब के भठिंडा हाल बसंत कुंज दिल्ली निवासी मोनू के रूप में हुई। उनका एक साथी एलेक्स निवासी दिल्ली मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार, तीन मोबाइल और करीब 25 हजार रुपये बरामद किए हैं।