पूर्व भाजपा विधायक से बोले डीटीपी : मैं ही कोर्ट हूं, मैं ही मंत्री और अफसर भी मैं, जो करना है कर लो !

गुरुग्राम : गुरुग्राम शहर में अवैध कॉलोनी काटने को लेकर गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर इंफोर्समेंट आरएस बाठ और भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए। बताया गया है की स्थिति यह बन गई कि पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को डीटीपी इंफोर्समेंट आरएस बाठ ने कहा कि मैं ही कोर्ट हूं, मैं ही मंत्री और मैं ही अफसर, जो करना कर लो। आरएस बाठ और भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल में तीखी नोंक-झोंक हुई। पूर्व विधायक ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है ।
एटीपी आशीष शर्मा ने ने बताया कि बिना किसी स्वीकृति और सीएलयू के छह एकड़ में अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसे लेकर पूर्व विधायक समेत अन्य लोगों पर बीते 15 दिन पहले ही खेड़कीदौला थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। पांच जेसीबी और 150 से अधिक पुलिस बल के सहयोग से कालोनी में बने प्रापर्टी डीलर के कार्यालय को तोड़ा गया और रोड नेटवर्क को भी उखाड़ दिया गया। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने डीटीपीई की कार्रवाई का काफी विरोध किया लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई पूरी की गई।
आरोप है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद टीम ने कॉलोनी में पहले से बनी इमारत और सड़कों पर भी तोड़-फोड़ कार्रवाई की जबकि स्पष्ट था कि उन पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। कोर्ट के आदेश की जानकारी के बावजूद डीटीपीई ने कहा मैं कार्रवाई करूंगा, आपको जो करना है अदालत में जाकर करें। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के बारे में पूछा तो कहा कि मैं ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सरकार, मंत्री और अदालत हूं।
पूर्व विधायक का तर्क था कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने भी 30 जून तक प्रदेश में तोड़-फोड़ पर रोक लगा रखी है। मैंने 100 नंबर पर सूचना दे पुलिस को बुलावा गया और डीटीपीई के खिलाफ मनमानी करने को लेकर मामला दर्ज करने की शिकायत दी गई है। उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक अवैध कालोनी बसाई जा रही थी और विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कानूनी सलाह लेने के बाद कार्रवाई की गई है।
आरएस बाठ (डीटीपीई) का कहना है कि कोर्ट से जो भी आदेश थे, उसके लिए विभाग की तरफ से समय पर पूरा जवाब दाखिल किया जाएगा।