कार लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा !
गुरुग्राम: बिलासपुर चौक के नजदीक से बुधवार दोपहर कार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लूटेरों को पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही दबोच लिया। पकडे गए बदमाशों की पहचान झज्जर जिले के गांव बादली निवासी योगेश उर्फ नीतू और दिल्ली के नजफगढ़ में कृष्णा विहार निवासी सत्यवान के रूप में हुई है। इनसे लूटी गई हौंडा अमेज़ कार भी बरामद कर ली गई।
दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ललित होंडा अमेज कार कैब सर्विस में चलाते हैं। वह बुधवार दोपहर दिल्ली के द्वारका से आइएमटी मानेसर के लिए दो युवकों को कार में बैठाकर चले थे। मानेसर पहुंचने के बाद युवकों ने कहा कि उन्हें हेलीमंडी जाना है। लगभग पौने दो बजे वह बिलासपुर चौक पर पहुंचे ही थे कि दोनों में से एक ने उनका गला दबाकर मोबाइल छीन लिया। दूसरे ने कहा कि कार साइड करो नहीं तो गोली से उड़ा देंगे। कार रोकते ही दोनों ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दिया। इसके बाद दोनों कार व मोबाइल लेकर फरार हो गए।
एक राहगीर के फोन से ललित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने टीम गठित की और जिधर बदमाश कार लेकर भागे थे, उधर रवाना किया। दो घंटे के भीतर दोनों को कार सहित गांव राठीवास के नजदीक से दबोच लिया गया। फिर ललित से पहचान कराने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि कई साल पहले बहादुरगढ़ से अपहरण कर एक लड़की की हत्या कर दी गई थी। उसमें योगेश का भी नाम सामने आया था।