चरित्र पर शक : शराबी पति ने कर दी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या !

पानीपत : चरित्र पर शक के कारण शराब के आदी पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक बेटा बचाने आया, लेकिन तब तक पिता उसकी मां को मौत के घाट उतार चुका था। दूसरा बेटा और बेटी घर पहुंचे तो पिता खून से सने हाथों में चाकू लेकर बैठा था। सूचना पर पहुंची मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की 8 मरला चौकी पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया। बेटे ने पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के राजनगर की गली नंबर-4 निवासी विकास कुमार ने बताया कि उनका पिता विनोद कुमार शराब पीने का आदी है। वह उसकी मां के चरित्र पर शक करता है। जिस कारण उनका अक्सर झगड़ा होता था।
वह बुधवार शाम को अपनी शादीशुदा बहन रूचि के साथ बाजार में सामान लेने गया था। जबकि माता संतोष, पिता और छोटा भाई विशाल घर पर ही थे। बाजार पहुंचने के बाद छोटे भाई ने फोन करके बताया कि मां-बाप का झगड़ा हो रहा है। वह तभी बहन को लेकर वापस घर पहुंचा। जब वह घर आया तो बेडरूम के फर्श पर खून से लथपथ उसकी मां मृत पड़ी थी। चाकू के कारण पूरे शरीर से खून बह रहा था। पिता पास में ही खून से सने हाथों में चाकू लिए बैठा था और छोटा भाई मां की मौत के कारण रोता मिला।