एटीएम बदल कर लगा दी 20 हजार रुपए की चपत !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव कारौला निवासी एक व्यक्ति का एटीएम बदल कर फर्रुखनगर में दो युवकों ने उसके खाते से 20 हजार रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने व्यक्ति के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है। साईबर क्राईम का शिकार हुए युवकों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली है। उम्मीद है की जल्द ही साईबर क्राईम को बढावा देने वाले गरोह पर पर्दा फांस हो सकता है।
पुलिस को दिए बयान में विजय शर्मा पुत्र रामनिवास निवासी कारौला ने बताया कि उसका बचत खाता भातीय स्टेट बैंक शाखा फर्रुखनगर में खुला हुआ है। दिनांक 29 मई 2021 को सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर ओरियंटल बैंक फर्रुखनगर के एटीएम से रुपए निकाल रहा था। एटीएम से वह रुपए नहीं निकाल पा रहा था। वहां दो लडके आए और बोले की अंकल रुपए पहले वह निकाल लेते है उन्हें जल्दी है। उसके बाद बोले कि अंकल पहले आपके रुपए निकाल देते है। फिर अपने निकाल लेंगे। उनकी बातों में आकर उसने अपना एटीएम उन दो लडकों को दे दिया। उन्होंने बताया कि आपके खाते में कोई रुपए नहीं है। उसके बाद वह एटीएम रुम से बाहर निकल गए। करीब 20 मिनट के बाद उसके फोन पर मैसिज आया तो पता चला कि उसके खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। वह दौबारा उस एटीएम में गया तो एटीएम कार्ड का पिन नंबर गलत बताया तो उसे शक हुआ कि उन लड़कों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। उसने तुरंत बैंक की स्थानीय शाखा में जाकर इसकी शिकायत दी और खाता बंद कराया।