दर्दनाक : हरियाणा में कुत्तों ने नोंचकर मार डाला चार साल का मासूम !

पानीपत : एक दर्दनाक हादसे में कुत्तों ने नोंचकर नलवा कालोनी के चाल साल के बच्चे योगी उर्फ अमित को मार डाला। पुलिस ने रविवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। योगी के मुंह के दाईं तरफ, दोनों बाजू और गर्दन पर कुत्तों के काटने के करीब 30 निशान मिले हैं। गर्दन में खून प्रवाहित होने वाली नस कटने से योगी की मौत हुई है।
इस घटना के बाद से नलवा कालोनी में मातम छाया हुआ है। कालोनी के लोगों ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे छोटे बच्चों को अकेले घर से बाहर नहीं जाने दें। स्थानीय निवासी संजय और नीटू प्रशासन से भी मांग की है कि कुत्तों को पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में योगी जैसा हादसा न हो।
बता दें कि शनिवार सुबह नलवा कालोनी के सतपाल प्रजापत अपनी पत्नी मनीषा को दवा दिलाने के लिए नूरवाला गए थे। घर पर बड़ा बेटा छह वर्षीय मोदी और चार वर्षीय योगी थे। घर पर चाचा ने दोनों बच्चों को कमरे में सुला दिया और खुद अपने बच्चों के संग अलग कमरे में सो गए। दोपहर को मोदी की आंख खुली तो छोटा भाई योगी नहीं था। बच्चे की तलाश की जा रही थी। सतपाल घर पहुंचे तो पड़ोसी ने कॉल कर सूचना दी कि योगी को रिसालू रोड पर टीडीआइ पावर हाउस के पास आठ कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। सतपाल ने मौके पर पहुंचकर बेटे के शव की शिनाख्त की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आठ कुत्ते योगी को सड़क से खींचकर खेत में ले गए और नोंचकर मार डाला। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया।