हरियाणा डीजीपी-आईजीपी विवाद : डीजीपी के खिलाफ दर्ज हुए रपट, एफआइआर की मांग !
अम्बाला : प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव और अंबाला रेंज के आइजी रहे वाई पूर्ण कुमार की शिकायत पर अंबाला छावनी की सदर थाना पुलिस ने डीजीपी के खिलाफ रोजनामचे पर रपट दर्ज करने की बात सामने आई है। लेकिन पूर्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं की, इसलिए वाई पूर्ण कुमार ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को ईमेल की है और साथ में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, एडीजीपी, आइजी का रिमांडर भेजा है।
रिमांडर में कहा गया है कि 19 मई को एसपी अंबाला हामिद अख्तर को शिकायत दी गई, जिसका डीडीआर नंबर 2054 है। एसपी ने अंबाला छावनी के सदर थाना को यह शिकायत मार्क की है, लेकिन आज तक एफआइआर नहीं दर्ज है। इस संबंध में दैनिक जागरण की तरफ से अंबाला के एसपी हामिद अख्तर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं रिसीव किया।
अंबाला के शहजादपुर ट्रैफिक थाने में आइजी वाई पूर्ण कुमार जिस मंदिर का भूमि पूजन करने गए थे, वह गोचरान की भूमि पर बना है। डीजीपी ने इस संबंध में पूर्ण कुमार से जवाब तलब किया। पांच रिमाइंडर देने पर 171 दिन के बाद मिले जवाब से डीजीपी संतुष्ट नहीं हुए। आइजी का तर्क था कि मंदिर 2011 से बना है, लेकिन उनको प्रताडि़त करने के लिए रिमांडर दिए गए। अंबाला के तत्कालीन एसपी अभिषेक जोरवाल भी भूमि पूजन पर गए थे, लेकिन उनसे जवाब नहीं मांगा गया। सूत्र बताते हैं कि कि शहजादुपर ट्रैफिक थाना गोचरान की जमीन पर बनाया गया था।