अमित शाह फिर एम्स में भर्ती
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संसद सत्र शुरू होने से पहले संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए एम्स में एक-दो दिन के लिए भर्ती कराया गया है। वह हाल ही में कोविड-19 से उबरे थे। अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। शाह को अस्पताल में शनिवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 55 वर्षीय शाह को कोविड-19 से उबरने के पश्चात की देखभाल के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी। एम्स ने एक बयान में कहा है अस्पताल से छुट्टी के वक्त दी गई सलाह के मुताबिक अब संसद सत्र शुरू होने से पहले संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए उन्हें अस्पताल में एक-दो दिन के लिए भर्ती कराया गया है। शाह ने दो अगस्त को पहले ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनका उपचार मेदांता अस्पताल में हुआ और संक्रमणमुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।