मेवात में सड़क हादसा : दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरा घायल !

मेवात : पुन्हाना होडल रोड पर घीड़ा मोड़ पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। हादसा ट्रक और बाइक के बीच टक्कर की वजह हुआ था। बिछोर थाना एरिया के गांव नई निवासी शाद (23) अपने मौसी के लड़के के उमेर (21) निवासी धौज को छोड़ने अपने भाई शाहरुख (22) को लेकर बाइक से पुन्हाना जा रहा था।
जब वो पुन्हाना के घीड़ा मोड़ के पास पहुंचे तो पुन्हाना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे तीनों को चोटें आई। घटना के वक्त एक युवक की ट्रक के नीचे आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए ,लेकिन रास्ते में ही दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद ट्रक चालक घटना के बाद गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा स्थित मोर्चरी में भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।