गुरुग्राम में दुकानदार को फोन कर मांगी 50 लाख की रंगदारी
गुरुग्राम : ग्राम बिलासपुर खुर्द निवासी एक दुकानदार को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती के रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। दुकानदार की शिकायत पर बिलासपुर थाने में रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार का कहना है आरोपी ने पिछले साल दिसंबर में भी जान से मारने की धमकी भी दी थी लेकिन उस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर ही अपनी इतिश्री कर ली ।
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक गांव बिलासपुर खुर्द निवासी बलवान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बिलासपुर चौक पर मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे उसके फोन पर शातिर बदमाश सोमवीर ने फोन किया। पहले धमकाया और फिर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने सोमवीर की कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद पुलिस को शिकायत के साथ रिकॉर्डिंग भी सौंप दी। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि सोमवीर ने दिसंबर 2019 में भी कई फोन नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। उस पर भी मामला दर्ज करवाया था। लेकिन आज तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोपी सोमवीर झज्जर का रहने वाला है। कई वारदातों को अंजाम भी दे चुका है। जांच अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।