रेवाड़ी में लेडी पुलिस अफसर की धुनाई !

रेवाड़ी : यहाँ के गांव भूड़ला में झगड़े की सूचना मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंची महिला चौकी इंचार्ज से न केवल मारपीट की गई, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान एक सिपाही से सरकारी कार्रबाइन भी छीनने का प्रयास किया गया। धप्पड़ मारने व धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में गांव रामगढ़ निवासी पुष्पा देवी ने रेवाड़ी के गांव भूड़ला में लड़ाई होने की सूचना दी थी। सूचना के बाद गढ़ी बोलनी चौकी इंचार्ज एएसआई सुशीला देवी, सिपाही रविंद्र, सिपाही प्रवीण व एसपीओ महेंद्र सिंह गांव पहुंचे। वहां मौके पर सरपंच बलवंत व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। चौकी इंचार्ज उनसे झगड़े की जानकारी ले ही रही थी कि सूचना देने वाली पुष्पा देवी ने चौकी इंचार्ज सुशीला देवी को थप्पड़ मार दिया तथा हाथापाई करते हुए धक्का देने का प्रयास किया। उसने उसे जान से मरवाने की धमकी दी। आरोपित महिला ने सिपाही रविंद्र से कार्रबाइन छीनने का भी प्रयास किया। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। इस घटना की सूचना पाकर अन्य पुलिस बल भी गांव पहुंच गया और आरोपित पुष्पा को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, धमकी देने व छीना-झपटी करने का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *