रोहतक में हृदय विदारक घटना : असिस्टेंट प्रोफेसर ने की आत्महत्या तो लेक्चरर पत्नी ने भी बेटी सहित दी जान

-सुसाइड नोट में जिंदगी की भागमभाग बताई परेशानी
रोहतक : रोहतक में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है| पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय नर्सिंग कालेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली तो कुछ ही देर बाद उनकी पत्‍नी और बेटी के शव सेक्टर-दो स्थित जलघर टैंक में पुलिस ने बरामद किए। एक अन्य बेटी पानी के टैंक से तैरकर बाहर आ गई और उसकी जान बच गई| पुलिस अब मामले की छानबीन में लगी है |
पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट के अनुसार पीजीआई के नर्सिंग कालेज में कार्यरत रहे डा. प्रमोद सहारण ने लिखा ” अब वे जिंदगी की भागदौड़ से तंग आ गए हैं। उनकी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं केवल भगवान ही है”।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-25 निवासी 35 वर्षीय डा. प्रमोद सहारण गुरुग्राम में परीक्षा देने गए थे। शाम को रोहतक पहुंचे और कन्हेली रोड स्थित सेक्टर-36 में उसने सल्फास की गोलियां खा लीं। इसके बाद पीजीआइ में साथी चिकित्सक को फोन किया। उनके साथी ने मौके पर पहुंच देखा तो प्रमोद बदहवास थे, उन्‍हें पीजीआइ में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसकी सूचना घर में पत्नी मीनाक्षी को लगी। वह काहनौर में बायोलॉजी की लेक्चरर है। वह अपनी दो बेटियों को स्कूटी लेकर हड़बड़ाहट में घर से निकल गई। इसके बाद पत्‍नी और दो बेटियों की तलाश में पुलिस और परिचित रातभर दौड़ते रहे। देर रात सेक्टर-2 स्थित जलघर के टैंक के बाहर उसकी स्कूटी खड़ी मिली। वीरवार सुबह पत्‍नी मीनाक्षी और छोटी बेटी के शव बरामद हुए है। आत्महत्या की असल वजह का खुलासा नहीं हो पाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *