90 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, पांच तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 23 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 करोड़ कीमत बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नशीले पदार्थों की तस्करी म्यांमार से की जा रही थी। बरामद की गई हेरोइन को भारत में म्यांमार से वाया मणिपुर लाया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान संजीव कुमार निवासी बेगूसराय, बिहार, उदय कुमार निवासी बिहार, सुबोध दास निवासी बेगूसराय, बिहार, नित्यानंद निवासी गोलाघाट,असम और राहुल हांडिक निवासी गोलाघाट, असम के रुप में की गई है। ये सभी कई वर्षों से नशीले पदार्शों की तस्करी कर रहे थे।