पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा संदीप बडवासिनी गैंग का शार्प शूटर
सोनीपत : सोमवार रात को मुरथल थानाक्षेत्र में संदीप बडवासिनी गैंग के शूटर दीपक पांछी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर गुरुग्राम में हुए हमले में शामिल था। पुलिस उसके बाद से ही आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम के रोकने पर आरोपित मोटरसाइकिल से गिर गया। इस पर आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दीपक घायल हो गया।
एनडीपीएस निरोधक टीम के निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को रात में अपराधियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया। इस पर युवक मोटरसाइकिल से गिर गया और उसने पुलिस टीम पर गोली चला दीं। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उसको गिरफ्तार किया।