बेख़ौफ़ : फरीदाबाद में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट
फरीदाबाद : सेक्टर-16 में तीन बदमाशों ने घर में अकेली बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला सुनील खन्ना के पूत्र और पूत्री दोनों विदेश में रहते हैं। वह यहां पति सत्यवान खन्ना के साथ रहती हैं। सत्यवान भी आफिस जाते हैं।
सुनील खन्ना ने पुलिस को बताया कि दिन में वे घर पर अकेली थीं। दोपहर में मुख्य दरवाजे की घंटी बजी। सुनील दरवाजा खोलने के लिए गईं। उन्होंने गेट आधा ही खोला था कि एक व्यक्ति ने उनकी गर्दन पकड़कर फर्श पर गिरा दिया। इसके बाद तीन लोग घर में घुस गए। आते ही उन्होंने सबसे पहले सुनील का मोबाइल दूर फेंक दिया। एक युवक ने उनकी गर्दन दबाए रखी और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। उन लोगों ने सुनील का सारा घर खंगाल दिया। वे घर से 60 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल सहित अन्य सामान लूटकर ले गए।
उनके जाने के बाद सुनील बाहर निकलकर आईं, मगर तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सेक्टर-16 थाना पुलिस का कहना है कि सेक्टर-16 में जिस जगह वारदात हुई, वह सेक्टर की मुख्य सड़क है। इस सड़क पर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। सुनील के घर के बाहर या अंदर भी कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में बदमाशों के बारे में सुराग जुटाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।
घर में अकेले बुजुर्गों के साथ पहले भी लूट की वारदातें हो चुकी हैं। सेक्टर-28 में इसी वर्ष की शुरुआत में 24 जनवरी को मरीज बनकर आए बदमाशों ने घर पर अकेली महिला डाक्टर का गला दबा लिया और अलमारी की चाबी लेकर 70 हजार रुपये लूट लिए थे। इसके तीन दिन बाद इसी सेक्टर में बुजुर्ग महिला मिथिलेश को बंधक बनाकर दो लाख रुपये की लूट हुई थी। दोनों की मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।