मारूति प्लांट को फर्रुखनगर खंड के गांवों स्थापित कराने की मांग

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : मारूति प्लांट सैक्टर 18 गुरुग्राम को केएमपी एक्सप्रेस-वे के समींप फर्रुखनगर खंड के गांवों स्थापित कराने की मांग लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम तहसीलदार संजव नागर को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में सरपंच गोविंद यादव फाजिलपुर, नगरपालिका फर्रुखनगर चेयरपर्शन सुमन यादव, अधिवक्ता कुलदीप यादव डाबोदा, सरपंच सुभाष चंद जुडौला, पूर्व नगर पार्षद नीरु शर्मा, लम्बरदार कंवर सिंह महचाना, सरपंच ललील यादव ताजनगर, काले सैनी, सुरेश कुमार, जयभगवान, महाबीर सिंह खेडा, सत्यनारायण यादव, मंजू गोयल, चौधरी विजय कुमार पंघाल, कुडिया राम, जगबीर सिंह, गजराज सिंह यादव आदि ने बताया कि मारूति प्लांट सैक्टर 18 गुरुग्राम को कम्पनी कही ओर केएमपी से लगती हुई जमीन पर स्फिट करने का प्लान तैयार कर रही है। जिसके तहत कम्पनी जमीन की तलाश में जुटी हुई है। जबकि फर्रुखनगर खंड के गांव पातली, हाजीपुर, जुडौला, फाजिलपुर बादली, ताजनगर, जमालपुर, बावडा बाकीपुर, ख्वासपुर, झुंडसराय, खेडा झांझरौला आदि गांव की जमीन केएमपी से स्टी हुई है। स्टेट हाइवे गुरुग्राम-फर्रुखनगर-झज्जर पर सुल्तानपुर तथा गुरुग्राम -पटौदी मार्ग पर झुंडसराय में केएमपी पर प्रवेश व निकासी के लिए टोल बनाये हुए है। इतना ही नहीं उपरोक्त गांवों के साथ यातायात के लिए दो एक्स प्रेस-वे एनएच 48 और गुरुग्राम वाया पटौदी रेवाडी हाइवे जुडे है। यह की जमीन का भूमिगत पानी भी मीठा है। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर क्षेत्र एक पिछडा हुआ इलाका है। सन 1994-95 में पटौदी के तत्कालीन विधायक मोहन लाल पिपल की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भजन लाल की सरकार ने फर्रुखनगर खंड को पिछडा फैक्टरी ऐरिया जोन घोषित किया हुआ है। लेकिन राजनैतिक उपेक्षा के चलते इस क्षेत्र में अभी तक कोई भी छोटा या बडा उद्योग स्थापित नहीं किया गया है। क्षेत्र के लोग कृषि पर आधारित है। अगर मारूति प्लांट सैक्टर 18 गुरुग्राम को फर्रुखनगर खंड के किसी भी गांवों में केएमपी के साथ भूमि मुहिया करवा कर स्फिट कर दिया जाए तो यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनका भविष्य सुधरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *