मोबाइल फोन चोरी कर नेट बैंकिग से निकाल लिए चार लाख
गुरुग्राम : मोबाइल फोन चोरी कर नेट बैंकिग के माध्यम से करीब चार लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीन डेबिट कार्ड व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक डीएलएफ फेस-3 के पीजी में रहने वाले वसीम अकरम वेब डिजाइनर 12 सितंबर को मोबाइल फोन अपने कमरे में छोड़कर छत पर चले गए थे। कमरे से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। बाद में उन्होंने चोरी हुए मोबाइल फोन के दोनों सिम ब्लॉक करा दिया और नया सिम ले लिया। उसके बाद रात को नेट बैंकिग से अपने बैंक खाते को चेक किया तो पाया कि इसके मोबाइल फोन को चोरी करने वाले व्यक्ति ने बैंक खाते से आनलाइन 3,96,800 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में जयपुर के चांदपोल बाजार के रहने वाले यश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।