हरियाणा में अगले शैक्षणिक सत्र से ही खुलेंगे प्राइमरी तक के स्कूल !

चंडीगढ़ : हरियाणा में प्राइमरी तक के स्कूल अब अगले शैक्षणिक सत्र से ही खुलेंगे। सरकार की कोशिश 15 फरवरी से स्कूलों को खोलने की थी। कोरोना से पिछले साल 22 मार्च से प्रदेश में स्कूल बंद हैं। इस बीच, सरकार ने प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से पहले 9वीं से 12वीं और फिर छठी से आठवीं तक स्कूलों को खोला है।
प्रदेश में छठी से आठवीं तक के स्कूल भी पहली फरवरी से खुले हैं। इसी दौरान, सरकार ने 15 फरवरी से प्राइमरी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया था। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब स्कूल खोलने का समय नहीं बचा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब प्राइमरी स्कूलों को अगले शैक्षणिक सत्र से ही खोला जाएगा।
ऐसे में पहली से पांचवीं कक्षा तक की नियमित पढ़ाई के लिए अब स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे। अप्रैल के बाद ही अब प्राइमरी स्कूलों में नियमित पढ़ाई शुरू हो पाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस बाबत शिक्षा विभाग ने मंत्रालय को फाइल बनाकर भेजी थी, लेकिन सरकार ने फाइल यह कहकर लौटा दी है कि अब समय नहीं बचा है।