हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से !

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने इस पर मुहर लगा दी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई आनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदन कर दिया है।
निदेशक शैक्षणिक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक परीक्षा चलेंगी। बोर्ड ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षा काफी विलंभ से हो रही है। स्‍कूल बंद हरने के कारण सिलेबस में भी कटौती की गई है। अभी बचे समय में विद्यार्थी तैयारी कर अच्‍छे अंक हासिल कर सकते हैं।