पटौदी में तीन अवैध कालोनियों पर चला डीटीपी का पीला पंजा !

पटौदी: नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट ने पटौदी इलाके में अवैध रूप से कट रही तीन कालोनियों में निर्माणाधीन मकानों पर पीला पंजा चलाया। तीनों कालोनियां लगभग दस एकड़ में विकसित हो रही थीं।
एन्फोर्समेंट टीम के एटीपी आशीष शर्मा के मुताबिक लगभग 7 एकड़ में विकसित हो रही दो कालोनियां शुरुआती स्तर पर थीं और तीन एक एकड़ में एक पुरानी कालोनी का विस्तार किया जा रहा था। डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में एन्फोर्समेंट टीम ने तीनों कालोनियों में तोड़-फोड़ करते हुए तीन निर्माणाधीन मकान, 15 डीपीसी और लगभग 20 मजदूर कक्ष पर पीला पंजा चलाया गया। तोड़-फोड़ की कार्रवाई लगभग 100 पुलिस कर्मचारी और तीन जेसीबी से सहयोग से की गई।
डीटीपी आरएस बाठ का कहना है कि अवैध कालोनियों में प्लाट बेच लोगों को फंसाने का काम किया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामला दर्ज करने की भी सिफारिश की जाएगी।