सरकार ने दिल्ली बॉर्डरों पर बनाया पाकिस्तान बॉर्डरों जैसा माहौल : चौधरी संतोख सिंह

-संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 40वां दिन
गुरुग्राम : किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 72वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।
किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार ने दिल्ली बॉर्डरों पर पाकिस्तान बॉर्डरों जैसा माहौल बना दिया है।उन्होंने कहा कि सभी दिल्ली बॉर्डरों पर तार फेंसिंग कर दी गई है।कांटेदार तार लगा दी गई है।उन्होंने कहा कि दिल्ली पर बॉर्डरों कीलें लगा दी गई है। 13 लेवल की बैरिकेडिंग कर दी गई है। पूरी तरह से दिल्ली की किलेबंदी कर दी गई है।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में किसी भी देश के बॉर्डर पर या आंदोलन के दौरान ऐसी किलेबंदी आज तक नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की किलेबंदी करना बोहोत ही निंदनीय है तथा एयर लोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि सरकार एयर लोकतांत्रिक तरीक़े से तानाशाही अपनाकर किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार को पूरे देश में जन आक्रोश को देखते हुए काले क़ानून वापस लेने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार के इन अलोकतांत्रिक तरीक़ों के कारण संयुक्त किसान मोर्चा छह फ़रवरी को पूरे देश में शांतिपूर्वक भारत बंद करेगा। धरने को युवा किसान नेता रवि आज़ाद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एयर लोकतांत्रिक तरीक़े अपनाकर किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए नये नये षडयंत्र रच रही है।
धरने पर बैठने वालों में अर्जुन अवार्ड बॉक्सर राजकुमार सांगवान,हॉकी कोच फूल कुमार,अजीत सिंह घाटा,विनोद कुमार उल्लहावास,पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,भारती देवी,ऊषा सरोहा,नवनीत रोज़,बलकेश बाल,पूर्व पार्षद रविंदर कटारिया,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,गजराज यादव पूर्व सरपंच मानेसर,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,अमित नेहरा,मुकेश डागर,परमवीर कटारिया एडवोकेट,राहुल धनखड़ एडवोकेट, सतबीर यादव एडवोकेट,सतपाल चोपड़ा एडवोकेट,देवीका सिवाच,डॉक्टर सारिका वर्मा,रेखा यादव,नरेंद्रपाल किलहोड,राजकुमार राठी, सुधीर कटारिया,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,सतीश मराठा,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,कंवर लाल यादव, अनिल पंवार,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,डॉक्टर प्रेमपाल सिंह दौलताबाद,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,कुलदीप फोगाट,महाबीर झाड़सा,राकेश झाड़सा ,बनिता यादव,राकेश नंबरदार,मंगलसिंह खर्रेटा,तनवीर अहमद,शमशेर राठी, भूप सिंह कटारिया तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।