समर्पण निधि लेने गये राम भक्तो की टीम से कारसेवकों ने साँझा की अपनी यादें

-संसाधनो के अभाव मे भी मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष से पीछे नही हटे
गुरूग्राम: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की और से निधि समर्पण अभियान के प्रति लोगों से मिल रहे सहयोग से राम सेवकों के उत्साह बढ़ता जा रहा है। युवा हो या वृद्ध सब नतमस्तक होकर भव्य मंदिर निर्माण पल के इस सुनहरे पल के साक्षी बनने जा रहे हैं।
आज सुभाष और शेरू जी की निधी समर्पण टीम ने सिलिखरा के पूर्व सरपंच 92 वर्षीय श्री ओम प्रकाश शर्मा जी से संपर्क किया। श्री सरपंच जी ने कूपन मिलते ही कूपन को माथे पर लगाया और अपनी श्री राम के प्रति भक्ति दिखते हुए टोली को आशीर्वाद दिया। गुरुग्राम के प्रमुख व्यापारी व कारसेवक रहे सेक्टर 4 निवासी प्रेमपाल सलूजा ने राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कार्यकर्ताओं को अपना समर्पण भेंट किया ! उन्होंने अपने स्मरण मे बताया कि वह 1989 में कारसेवा में अयोध्या गए थे व जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपनी गिरफ्तारी गाज़ियाबाद में दी थी ! उन्होंने बताया कि सूचना के साधनों के अभाव में भी लाखों कारसेवक अयोध्या के तरफ बढ़े ! गिरफ्तारी के बाद भी कई दिनों तक उनके घर मे खबर नही आई ।उनको जिस जेल में ठहराया गया था उसमें लगभग 5000 कारसेवक थे ! ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख लोगो के द्वारा जेल में कारसेवको के लिए की गई व्यवस्था अविस्मरणीय है ! सब राम के लिए लगे थे ! अब मंदिर निर्माण शुरु हो चुका है और वह गौरवान्वित है कि वह इस अभियान के सहयोगी रहे है। आज टीम ने समाजसेवी बोधराज सीकरी से भी उनका निधि समर्पण लिया।