लॉकडाउन में नौकरी गयी तो बन गए चोर
फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 पुलिस ने चोरी व झपटमारी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान गांव बंचारी पलवल निवासी धर्मसिंह और जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। आरोपियों में जीतू ने बताया है कि लॉकडाउन से पहले वह एक फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी करता था। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद उसने कहीं दूसरी जगह नौकरी के लिए प्रयास करने की बजाय धर्मसिंह के साथ मिलकर चोरी करना शुरू कर दिया। धर्मसिंह नशे का आदी है, उसकी पूर्ति के लिए वह पहले से ही चोरी करता है। आरोपितों ने 9 सितंबर और 16 जुलाई को आदर्श नगर बल्लभगढ़ क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल चोरी की थीं। इसके अलावा 23 सितंबर को सेक्टर-58 में एक राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।